Self Start english : day2

                

सुबह उठते के साथ ही आपको इंग्लिश बालने का अभ्यास  शुरू करना है ,तो अभ्यास शुरू करते है :-

I’ve got up now.

अब मैं जग चुका हूँ।

बिस्तर से उतरते वक्त बोलना है-

I’m getting off the bed.

मैं बिस्तर से उतर रहा हूँ।

बिस्तर  से उतरने के बाद जब आप अपना चप्पल ढूंढते है तो उस वक्त आपको बोलना है-

Where are my slippers?

मेरी चप्पलें कहाँ हैं?

अपना चप्पल पहने के बाद आपको बोलना है                                                                  

I am putting on the slippers now.

मैंने अब चप्पल पहन रहा हूँ |

यदि आप घडी में समय देख रहे हैं तो आपको बोलना है –                                                                   

What’s the time right now?

इस समय क्या टाइम हो रहा है?

मान लीजिए उस समय 5 बज रहा हो तो आपको बोलना है –

It’s 5am.

इट्स 5 am.

यदि आप उठाने के बाद दौड़ने / जॉगिंग करने या टहलने जाते हैं तो आपको बोलना है –

I am going for walk / मैं टहलने जा रहा  हूँ।

I am going for jogging /  मैं जॉगिंग के लिए जा रहा  हूँ।

I am going for running / मैं दौड़ने जा रहा  हूँ।

यदि आप जिम जाते हैं तो आपको बोलना है –

I am going to gym./ मैं जिम जा रहा  हूँ ।

I am going to the park . /मैं अब पार्क जा रहा  हूँ।

I am going to Ramesh’s home . / मैं अब रमेश के घर जा रहा  हूँ।

नोट : यहाँ  to का उपयोग होगा for का नहीं  क्योंकि destination का प्रयोग किया गया  है |

यदि आप दंतब्रश कर रहे हैं तो आप को बोलना है –

I am brushing my teeth now.

मैं अब अपना  दाँत ब्रश कर रहा हूँ।

यदि आपका ब्रश नहीं मिल रहा है तो आपको ब्रश ढूँढने के दौरान कहना है –

मेरा दंतब्रश कहाँ है ?

Where is my teeth Brush ?

ब्रश मिल जाने के बाद आपको बोलना है –

Here is the my brush.

ये रहा मेरा ब्रश

ब्रश पर पेस्ट लगने के लिए पेस्ट उठाएंगे तो आपको बोलना है –

Here is the my paste.

ये रहा मेरा पेस्ट

इसके बाद  पेस्ट को ब्रश के ऊपर लगते वक्त आपको बोलना है

Now I put the paste on the brush and starting

अब मैं पेस्ट को ब्रश पर डालता हूँ और शुरू कर रहा हूँ |

ब्रश करने  के बाद मुंह साफ करते समय बोलना है –

I am rinsing my mouth now.

मैं अब अपना मुँह धो रहा हूँ |

यदि आपको ब्रश करने में २ मिनट का समय लगता है तो आपको बोलना है –

I took 2  minutes to brush my teeth.

मुझे अपने दाँत ब्रश करने में 2 मिनट लगे।

फिर चेहरा साफ करते समय आपको बोलना है –

I wash my face  with clean water(or facewash)

मैं अपना चेहरा साफ पानी  से धोता हूँ ।

जब आप चेहरे पर स्क्रब लगाए तो आपको बोलना  हैं –

Now I apply scrub on my face

अब मैं अपने चेहरे पर स्क्रब लगाता हूँ ।

जब आप नहाने के लिए बाथ रूम जाते है तो आपको बोलना है –

I am going to bathroom.

मैं बाथरूम में जा रहा हूँ।

बाथरूम में  जाने के बाद आप दरवाजे में कुंडी लगाते हो तो आपको बोलना  है-

I am bolting  the door.

मैं दरवाज़ा बंद कर रहा हूँ।

नोट – अगर आप दरवाजे को बंद करते हो तो आप Close कह सकते हैं और अगर आप दरवाजे पर कुंडी लगाते हैं तो आप bolt कह सकते हैं।

और जब आप नहा रहे होते हैं तो आपको बोलना है –

Now I am taking a bath

अब  मैं नहा रहा हूँ |

जब आप नहाने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हो तो आपको बोलना है –

I have started bathing. 

मैं नहाना शुरू कर दिया हूँ |

नहाने की प्रकिया में साबुन लगते हुए बोलना है –

Now I am applying soap on my body

अब मैं  अपने शरीर पर साबुन लगा रहा हूँ ।

नहाने की प्रकिया में शैम्पू लगते हुए आपको बोलना है –

Now I am applying shampoo on my hair today.

अब मैं अपने बालों में शैम्पू लगा रहा हूँ ।

बालो को एवं बॉडी  को धोते समय आपको बोलना है –

Now I am rinsing off my body and hair .

अब मैं अब अपने शरीर और बालों को धो रहा  हूँ ।

शरीर को धोते हुए आपको बोलना  है –

Now I am rinsing off my body .

अब मैं  अपने शरीर को धो रहा  हूँ।

जब कभी भी आप नल बंद करे तो बोले

I turn off the tap.

मैं नल बंद कर देता हूँ ।

और नल चालू  करे तो बोले –

I turn on the tap.

मैं नल चालू करता हूँ।

नहाने के बाद तौलिया को उठाते समय आपको बोलना है –

I have a towel in my right hand and its color is red .

मेरे दाहिने हाथ में एक तौलिया है और उसका रंग लाल है।

फिर उस तौलिया से अपना शरीर पोछते हुए बोलेंगे –

I am drying my body with this towel now

मैं अब इस तौलिये से अपने शरीर सुखा रहा  हूँ ।

अब हम अभिनन्दन करना सीखेंगे :-

सुबह की पहली मुलाकात में आपको  गुड मॉर्निंग बोलना है। इसी तरह, दोपहर, शाम को या रात में विदा लेते वक्त –

Good  morning. / Good afternoon. / Good evening. / Good night.

गुड मॉर्निंग । / गुड आफ्टनून । / गुड इवनिंग । / गुड नाइट ।

जब किसी  व्यक्ति से आप दिन के 12 बज़े से शाम के 4 बज़े तक मिले तो आपको बोलना है –

Good afternoon. (गुड आफ्टरनून।)

दिन के 4 बज़े से लेकर  सोने जाने तक आपको बोलना है

Good evening. (गुड इवनिंग।)

यदि  आप किसी व्यक्ति को आखिरकार शाम या रात को अलविदा कह रहे हैं तो आपको बोलना है-

Good night. (गुड नाइट।)

अगर सुबह या दोपहर में अलविदा कह रहे हैं तो आपको बोलना  है-

Good day . (गुड डे )

जब कभी भी आप अपने मोबाइल में कुछ देखे तो आपको अपने एप के अनुसार बोलना हैं  

I am checking my WhatsApp / मैं अपना व्हाट्सएप चैक कर रहा  हूँ।

I am checking my Facebook / मैं अपना फेसबुक चैक कर रहा  हूँ।

 I am checking my Instagram./  मैं अपना इंस्टाग्राम चैक कर रहा  हूँ।

यदि आप ईमेल करे तो बोलिए-  

I am mailing

 मैं मेल कर रहा हूँ |

किसी से चैट करते हुए बोलिए –

I am chatting

मैं चैट कर रहा हूँ

अपना नोट्स टाइप करते हुए बोलिए –

I am Typing my blog/Notes

मैं अपना नोट्स बना रहा हूँ |

गूगल पर कुछ ढूंढते समय बोलिए-

I am browsing on Google

मैं गूगल पर खोज रहा हूँ |

YouTube पर विडियो देखते समय बोलिए –

I am watching YouTube

 मैं YouTube पर विडियो देख रहा हूँ  |

अब हम बात -चित करना सीखेंगें :-

किसी से मिलने पर बात चित की शुरुआत में बोलेंगे –

How are you? or How are you doing? or What’s up?

क्या हाल है? या आपके क्या हाल-चाल हैं? या क्या चल रहा है?

यदि सामने वाला आपसे पूछे आप कैसे है तो आपको जबाब  में बोलना हैं –

I am fine. What about you?

मैं ठीक हूँ। आप बताइए?

बात चित के दौरान बिच में सहमती जताने के लिए आपको बोलना है –

True. या You are right.

ठीक / आप सही हैं

बात समझ में आए तो हाँ कहने के  लिए आप बोले

Ok. / Alright. / I see.

अच्छा। / ठीक है। / समझा।

जब सामने वाला कुछ बोल रहा हो और हमें कुछ अजूबा लगे और हम चौक जाए तो हमें बोलना है –

Really? / Is it?

सच में?

Note : बात चित के दौरान आप अपने वाक्य को well से शुरू कर सकते हैं ये professional  लगता है तथा आपको सोचने का समय भी मिल जाता है

जैसे  आपसे कोई पूछे आपने  B.Sc में एड्मिशन लिया था उसका क्या हुआ?

और आपको कुछ बताना है तो आप शुरुआत Well से कर सकते हैं-

Well, I had taken admission but I could not study.

Well, एड्मिशन तो लिया था पर मुझसे पढ़ाई नहीं हो पाई।

इसी तरह,

अगर किसी ने आपसे कहा कि उसे कुछ करना या कोई चीज़ पसन्द है। और आप कहना चाहते हैं कि मुझे भी। तो “भी” के sense के लिए आप even का use ज़रूर करिए।

जैसे मैंने आपसे बोला मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। और आप कहना चाहते हैं – मुझे “भी” बहुत पसंद है। तो आप वाक्य  को Even से शुरु कर सकते हैं। जैसे –

Even I like it very much.

Even मुझे भी बहुत पसंद है।

आप किस बात को नकारना चाहते है तो आप बोलिए –

Nothing as such.

ऐसा कुछ नहीं |

आपको जब किसी को कहना है क्या हुआ? तो आप उस से बोलिए –

What happened? / क्या हुआ  !

What’s wrong? / कोई परेशानी  !

Any problem? कोई दिक्कत

कोई प्रश्न दिखे तो उसके हाल पुचने के लिए बोलिए

Are you ok?

तुम ठीक हो?

  • बात करने के दौरान ‘दरअसल’ बोलने के बजाय हो आप हमेशा Actually का उपयोग करे |
  • इसी प्रकार जब आपको हमेशा बोलना हो तो Although का यूज करेंगे |
  • एवं खैर छोड़ो बोलना हो तो  Anyway का यूज़ करेंगे |
  • बात चित के दौरान बात समझ में ना आए या सुने न दे तो  तो “क्या बोला आपने” कहने के बजाए Excuse me. या या Sorry  बोलिए

किसी को बधाई देने के लिए  Congratulations! का यूज़ करेंगे।

Congratulations!/Congrats.

बधाई हो!

कोई अच्छा काम कर  रहा हो तो उसे उसके तारीफ में बोले –

Keep it up! / Well done!

बहुत अच्छा!

अब कुछ खाते -पिने वाली बाते करते हैं –

ब्रेकफास्ट/ रात का खाना / दोपहर का खाना / जूस / फल / पानी पीने या लेने के लिए आपको बोलना है  –

I am having take breakfast. मैं नाश्ता कर  हूँ

I am having take dinner मैं रात का भोजन कर रहा  हूँ |

I am having take lunch मैं दोपहर का भोजन कर रहा हूँ |

I am having take juice मैं जूस पी रहा हूँ

I am having take fruits मैं फल खा रहा हूँ

I am having take water.मैं पानी पी रहा हूँ

ब्रेकफास्ट /रात का खाना/दोपहर का खाना/प्याज/सब्जी/चावल/दाल/चपाती खा रहा हूँ

I am having breakfast / dinner / lunch / onion / vegetable / rice / pulse / chapatis.

Note  :  Having की जगह पर आप taking भी कह सकते हैं। या फिर खाने के लिए eating और पीने के लिए drinking. लेकिन having कहना ज़्यादा बेहतर है।

  • जब भी आपको कहना होगा तो फिर मैं क्या करुँ? तो Then what का प्रयोग करे ?
  • मान लीजिए कोई आपसे कह रहा है मेरे पास 10 लाख रुपये हैं  और आप उस से कहना चाहते हैं तो मैं क्या करूं ? या  तो फिर?तो आप इसे ऐसे बोलिए : Then what?
  • यदि आपको कोई काम समझ नहीं आ रहा है और आप कहना चाहते हैं “ यह कैसे करना है? “ तो आप हमेशा इसे ऐसे बोलिए – How to do it?
  • अगर आप कुछ ढूँढ रहें हैं तो ढूँढते हुए इसे ऐसे बोले -Where is the mobile ?

*  mobile की जगह कोई भी चीज़ हो सकती है।

यदि वह मोबाइल आपका है तो आप my का यूज़ कर सकते हैं-

मेरा  मोबाइल कहाँ है?

Where is my mobile?

खुद को शीशे में देखते टाइम बोलिए

I am looking at the mirror.

मैं शीशे को देख रहा हूँ।

यदि आप बालो में कंघी कर रहे हैं तो बोलिए –

I am combing my hair.

मैं अपने बालों में कंघी कर रहा हूँ।

किसी बेकार के बहस को छोड़ना है तो बोलिए

Leave it.

छोड़ो इस बात को। या जाने दो

आप किसी को मैसेज या कॉल करने वाले है तो उसे ऐसे बोलिए –

मैं आपको 8 बजे  call/text करूँगा।

I’ll call / text you at 8 o’ clock

मैं आपको रविवार  को कॉल / टेक्स्ट करूँगा।

I’ll call / text you on Sunday

नोट – हमेशा टाइम के साथ at का यूज़ होता है। और Day के साथ on का यूज़ होता है।

मैं आपको आज/ कल/ परसों/ अगले सप्ताह/ अगले महीने कॉल/मैसेज करूँगा।

I’ll call/ text you today/ tomorrow/ day after tomorrow/ next week/ next month.

जब हमें किसी अपने दोस्त को बोलना हो  पागल है क्या?

तो उसे ऐसे बोलेंगे Are you mad or what?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top