Sentence in Hindi

We know that in our everyday life we communicate  many peoples and during this we speak and listen some sentences . It means we speak sentences during conversations , for the better communication we must know about sentence . Now today in this blog post  we learn about sentence 

So , What is Sentence ? वाक्य क्या है?

A group of words with proper syntax is called a Sentence. remember a sentence makes always a meaningful context. 

Definition of Sentence in Hindi –  हिंदी में वाक्य की परिभाषा “पूर्ण अर्थ समझाने वाले शब्दों के समूह को वाक्य कहते हैं  “|  

अर्थात शब्दों का वह समूह जिनसे हमें स्पष्ट अर्थ प्राप्त हो उसे वाक्य कहते हैं | किसी भी वाक्य का सबसे महत्वपूर्ण अंग है उस वाक्य का कोई अर्थ हो, अर्थहीन वाक्य हो वाक्य कहना  सही नहीं हैं |आइये कुछ उदाहरण से इसे समझते हैं – 

• The boy of pen here is. (Incorrect)

• The pen of this boy is here. (Correct)

•  Ram  a  nice bike. (Incorrect)

• Ram have a nice bike. (Correct)

जैसा की हम देख रहे हैं उपरोक्त वाक्यों में कुछ वाक्य शुद्ध हैं तथा कुछ वाक्य अशुद्ध , आइये उनका अवलोकन करते हैं और वाक्य के बारे में और गहराई से जानते हैं |

प्रथम वाक्य  “The boy of pen here is” गलत है क्यों की इस वाक्य का कोई अर्थ नहीं हैं ना ही यह व्याकरण के अनुसार सही हैं जबकि दूसरा वाक्य “The pen of this boy is here.” जिसका अर्थ है “इस लड़के का कलम यहाँ हैं |” ये एक अर्थ पूर्ण वाक्य है इसलिए इसे वाक्य कहा जा सकता है जबकि पहला वाक्य अर्थहीन होने के कारण  वाक्य नहीं हैं| इसी प्रकार तीसरा और चौथा वाक्य अशुद्ध एवं शुद्ध हैं |

कुछ और महत्वपूर्ण उदाहरण से हम वाक्य के बारे में सीखेंगें :-

Sohan reads book .

(सोहन किताब पढता है।)

This is a table 

(यह एक टेबल है )

You are my friend .

(तुम मेरे दोस्त हो )

There was a king and he was Great.

(एक राजा था और वो महान था ।) #

How many Types of  Sentences

In this section we learn about types of sentences in Hindi. 

जैसा की हमने अभी तक सिखा की पूर्ण अर्थ वाले शब्दों के समूह को वाक्य कहते हैं ,तो अब अगला प्रश्न है क्या सभी वाक्य एक समान होते हैं अर्थात सभी वाक्यों का व्याकरण एक जैसा होता है ? इसका जबाब हैं ‘नहीं’ सभी वाक्यों का व्याकरण एक जैसा नहीं होता है ।तो अब हमें सीखना होगा वाक्यों के प्रकार अर्थात types of sentences .

Types of Sentences (वाक्यों के प्रकार)

English भाषा में  बोलने वाले वाक्य को निम्प्रनलिखित प्रकार  से व्यक्त करते हैं :-

1. Assertive/Declarative sentence(विधिसूचक वाक्य)

2. Interrogative sentence(प्रश्नवाचक वाक्य)

3 . Imperative sentence (आदेशात्मक/आज्ञासूचक प्रार्थनात्मक वाक्य)

4. Optative sentence (इच्छात्मक वाक्य)

5. Exclamatory sentence (भावसूचक/विस्मयसूचक वाक्य)

Assertive Sentence in Hindi/Declarative Sentence in Hindi

(विधिसूचक वाक्य)

वैसे वाक्य जो किसी सूचना या  घटना के बारे में बताय उसे  assertive sentence कहते हैं। इसे पहचाने के तरीका यह है की इस वाक्य के अंत में  full stop (.) लगा रहता है |

Assertive – means “to declare”

Kinds of Assertive/Declarative Sentences

Assertive Sentences दो प्रकार के होते हैं।

 Affirmative sentences (स्वीकारात्मक वाक्य) 

 Negative sentences (नकारात्मक वाक्य)

Affirmative Sentences:

An affirmative Sentence always gives a positive statement. एक सकारात्मक वाक्य हमेशा सकारात्मक बयान (कथन) देता है।

Examples:

1. Mohan is a good boy. मोहन एक अच्छा लड़का है।

2. She was working in the company. वह कंपनी में काम कर रही थी ।

3. I am going to market.मैं बाजार जा रहा हूं।

4. She can do this work. वह यह काम कर सकती है।

5. तुम भारतीय हो ।You are an Indian.

Note: Simple Sentences / Positive Sentences (साधारण वाक्य) affirmative Sentences होते हैं।

Negative Sentences

A Negative Sentence always gives negative statement. एक नकारात्मक वाक्य हमेशा नकारात्मक बयान देता है।

Examples:

1. I am not a player. मैं खिलाड़ी नहीं हूं।

2. We have not any book. हमारे पास किताब नहीं है।

3. There is not any milk in the glass. गिलास में दूध नहीं है।

4. He should not abuse anyone. उसे किसी को गाली नहीं देनी चाहिए।

5. We cannot smoke here.हम यहां धूम्रपान नहीं कर सकते हैं।

Sentence की verb को Negative बनाना

(A) Incomplete verbs (is, am, are, was, were ) में Verb के बाद, not जोड़कर Negative बनाते हैं।

Examples:

1. I am not ill. मैं बीमार नहीं हूं।

2. She has not a car. उसके पास कार नहीं है

3. They are not players.वे खिलाड़ी नहीं हैं।

4. Mohan is not in Delhi.मोहन दिल्ली में नहीं है।

5. It has no effect.इसका कोई प्रभाव नहीं है।

(B) जिन वाक्यों में पूर्ण क्रिया (complete verbs) तथा सहायक क्रिया (Helping Verb) आती हैं उनमें पहली सहायक क्रिया के बाद Not लगाकर Negative बनाते हैं।

Examples:

1. You do not work here.

तुम यहां काम नहीं करते हो ।

2. You should not abuse.

तुम्हें गाली नहीं देनी चाहिए।

3. Rohan does not cook the food.

रोहन खाना नहीं पकाता है।

4. We have not won the match.

हम मैच नहीं जीत चुके हैं।

5. He did not drink water.

उसने पानी नहीं पिया।

Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब किसी व्यक्ति से कुछ जानकारी प्राप्त करनी हो तो प्रश्नवाचक वाक्य (interrogative sentence) प्रयोग में लाए जाते हैं। जिस व्यक्ति से प्रश्न पूछे जाते हैं, वह उनका उत्तर Assertive Sentence में देता है। प्रश्नवाचक वाक्य के अंत में question mark (?) का प्रयोग करते हैं।

An Interrogative sentence asks a question.

Examples:

1. Is he a player? क्या वह एक खिलाड़ी है?

2. Are you happy today?क्या तुम आज खुश हो?

3. What do you do?तुम क्या करते हो?

4. Where are you going now?तुम आप कहां जा रहे हो?

5. How do you who play the piano?आप पियानो कैसे बजाते हो?

Note: Interrogative sentence दो प्रकार के होते हैं।

Yes-No Type Questions

वे वाक्य जो क्रिया या सहायक क्रिया से शुरू होते हैं –

Examples:

1. Is she a good singer? क्या वह एक अच्छी गायक है?

2. Does he play cricket? क्या वह क्रिकेट खेलता है?

Wh-word Type Questions

वे वाक्य जो किसी प्रश्नवाचक (wh-word) शब्द से शुरू होते हैं-

1. What does she want?वह क्या चाहती है?

2. When will you go to market tomorrow? तुम कल बाजार कब जाओगे?

3. Who was not working?काम कौन नहीं कर रहा था?

4. Where does the girl go to study ?लड़की कहां पढ़ने जाती है?

Imperative Sentence – आज्ञासूचक वाक्य

आज्ञासूचक वाक्य (Imperative Sentence in Hindi) से आज्ञा, निवेदन, आदेश तथा परामर्श का बोध होता है। वाक्य के अंत में (.) लगाते हैं।

Examples:

1. Get out. बाहर जाओ।

2. Please sit here.कृपया यहां बैठिए।

3. Never tell a lie.कभी झूठ मत बोलो।

4. Do not beat the child.बच्चे को मत पीटिए ।

5. Always speak the truth. सदैव सत्य बोलो।

6. Never mind.कभी बुरा ना मानो।

7. Send him this letter now.उसे यह पत्र भेजो।

Note: Imperative Sentences में कर्ता (subject) छिपा रहता है यह छिपा हुआ कर्ता you होता है।

Examples:

1. Come here. यहां आओ।

You, come here. तुम यहां आओ।

2. Open the book now. (अभी पुस्तक खोलो) 

You, open the book now. तुम अभी अपनी पुस्तक खोलो।

Optative Sentence (इच्छात्मक वाक्य)

जिन वाक्यों से इच्छा या आशीर्वाद प्रकट हो उन्हें Optative Sentences कहते हैं।

Examples:

1. May God bless you! (ईश्वर तुम्हें सौभाग्य प्रदान करें!

2. May you live long! ईश्वर तुम्हें दीर्घायु बनाएं!

3. May God save our country! ईश्वर हमारे देश की रक्षा करें!

4. May God succeed you! ईश्वर तुम्हें सफल बनाएं।

Exclamatory Sentence – भावसूचक / विस्मयसूचक वाक्य

जिन वाक्यों में आश्चर्य दुःख, प्रसन्नता तथा घृणा आदि के भाव प्रकट होते हैं, उन्हें भाव सूचक वाक्य कहते हैं।

Exclamatory Sentence – भावसूचक / विस्मयसूचक वाक्य

जिन वाक्यों में आश्चर्य दुःख, प्रसन्नता तथा घृणा आदि के भाव प्रकट होते हैं, उन्हें भाव सूचक वाक्य कहते हैं।

Examples:

1. What a beautiful scene it is!

कितना सुंदर दृश्य है!

2. How beautiful is the rain!

वर्षा कितनी सुंदर है!

3. How hot the day is!

कितना गर्म दिन है!

4. What a shame!

कितने शर्म की बात!

5. Alas! He is dead.

दुःख है कि वह मर गया!

Note: Exclamatory sentence के अंत में (!) विस्मय बोधक चिन्ह लगाते हैं। कभी कभी इन वाक्यों में क्रिया स्पष्ट रूप से नहीं दी होती है।

Scroll to Top